hari bol....

hari bol....

Wednesday, 23 February 2011

 ऐसा कहते है कि जब तक बल्दाऊजी की और राधा रानी जी की कृपा दृष्टि नहीं होती तब तक किसी को गुरु की प्राप्ति नहीं होती क्योंकि गुरु की प्राप्ति अपने कर्मो का फल ना होकर इन ही दोनों का बिन माँगा वरदान होता है... कदाचित ये कृपा दृष्टि मुझ पर नहीं बरसी है.....  हे श्रीला! थोड़ी दृष्टि मुझ पर भी डालने की कृपा करें!!
!! राधे राधे !!

No comments:

Post a Comment